हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पेटिंग्स बेच आयकर विभाग ने जुटाये 59.37 करोड़ रूपये
मुंबई। आयकर विभाग ने मंगलवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिंग्स को 59.37 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया।
इसमें से आयकर विभाग को जहां 54.84 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी रकम नीलामी करने वाली संस्था और खरीदने वालों को प्रीमियम के तौर पर दी जाएगी।
यह पहला मौका है जब सरकारी विभाग ने पेंटिंग्स को बेचने के लिए नीलामी का रास्ता अपनाया है। विभाग ने 68 पेंटिंग्स को नीलामी के लिए रखा था। इसके माध्यम से 97 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।
वीएस गायतोंडे द्वारा बनाई गई पेंटिंग को सबसे ज्यादा 25.24 करोड़ रुपये में खरीदा गया। हालांकि यह 2015 में इस पेंटिंग को मिले 29.3 करोड़ रुपये से कम है।
1881 के राजा रवि वर्मा की कृति को फोन द्वारा नीलामी के माध्यम से 16.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया।