राहुल गांधी ने किया योजना का ऐलान, नीति आयोग आयोग ने कहा-इस तरह चौपट हो जाएगा राजकोषीय अनुशासन
नई दिल्ली। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की योजना से काम नहीं करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और इससे देश का राजकोषीय अनुशासन चौपट हो जाएगा।
राहुल गांधी ने वादा किया है कि यदि वह सत्ता में आते हैं, तो देश के पांच करोड़ परिवारों को 72,000 रुपये सालाना देंगे।
कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की योजना वित्तीय अनुशासन को चौपट कर देगी। वह काम नहीं करने के लिए एक मजबूत प्रोत्साहन तैयार करेगी। इसे कभी भी कार्यान्वित नहीं किया जा सकेगा।