top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << PUBG खेलने में भारतीय यूजर्स को आ रही है परेशानी, जानें कारण

PUBG खेलने में भारतीय यूजर्स को आ रही है परेशानी, जानें कारण


लोकप्रिय ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG के गेम-प्ले में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। PUBG में यह दिक्कत पिछले कुछ दिनों से आ रही है। इस परेशानी के बारे में कुछ भारतीय यूजर्स ने रिपोर्ट भी किया है। ऑनलाइन गेम खेलते हुए यूजर्स को हेल्थ रिमाइंडर का Error आ रहा है। गेम-प्ले के दौरान हर 6 घंटे में टाइम आउट या हेल्थ रिमाइंडर का Error आ रहा है। इन यूजर्स को एक दिन में एक बार से ज्यादा बार PUBG खेलने में दिक्कत का सामना करना पर रहा है जो इनके गेमिंग को प्रभावित कर रहा है।
PUBG यूजर्स को एक नोटिफिकेशन आया जिसमें लिखा था, आप इस गेम को आज 6 घंटे खेल चुके हैं। आप दोबारा अगले दिन सुबह 5:30 बजे से फिर से खेल सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यूजर्स इस गेम को 6 घंटे से ज्यादा नहीं खेल पा रहे हैं। कई यूजर्स ने ट्वीट करके यह भी बताया कि उन्हें 3 घंटे खेलने के बाद से ही सर्वर से आउट कर दिया जा रहा है। यूजर्स को आ रही दिक्कत के बाद PUBG Mobile India ने ट्वीट करके यूजर्स से माफी मांगी है।
PUBG Mobile India के ट्वीट के मुताबिक, हमें पता है कि हेल्दी गेमिंग सिस्टम इश्यू की वजह से कई यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारी डेवलपमेंट टीम इसे सुधारने में लगी है। जल्द से जल्द हम इस खामी को दुरस्त कर देंगे।

गेम प्ले में आर रही हेल्थ रिमाइंडर नोटिफिकेशन को बग या ग्लिच नहीं कहा जा सकता है। अफवाहों की मानें तो PUBG के डेवलपर्स लंबे समय तक गेम खेलने वाले यूजर्स की लत को सुधारने के लिए टाइम आउट जैसे फीचर्स पर काम कर रहा है जिसकी वजह से यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो PUBG का यह फीचर गलती से भारतीय यूजर्स को बिना बताए रोल आउट कर दिया गया है।

Leave a reply