जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों पर IED हमले की साजिश रच रहे है आतंकी
जम्मू और कश्मीर में आतंकी एक बार फिर सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की तैयारी में जुटे हैं. एजेंसियों के खुफिया इनपुट में यह खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक आतंकी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलवामा आतंकी हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या वाहनों पर घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर सकते हैं. बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. इसमें 40 जवान शहीद हुए थे.
इस बार भी एजेंसियों को जो इनपुट मिला है, उसके अनुसार आतंकी एक बार फिर कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के काफिले को अपना निशाना बना सकते हैं. पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों और सेना ने अभियान चलाकर कश्मीर में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी मुदासिर समेत जैश के कई टॉप कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया है.