शहीद दिवस पर कांग्रेस ने किया ट्विट, देखकर बोले यूजर्स -'तारीख तो सही लिखों'
शहीद दिवस के मौके पर कांग्रेस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी देने की तारीख गलत लिखी है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन्हें तीनों क्रांतिकारियों को 24 मार्च को फांसी दी गई, जबकि 23 मार्च को फांसी दी गई थी. अब इसको लेकर कांग्रेस ट्विटर पर ट्रोल हो रही है. हालांकि, ट्विटर पर फजीहत होने के बाद अब ट्वीट को हटा लिया गया है.
बता दें, सुखदेव और राजगुरु ने 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश जूनियर पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में दोनों को फांसी की सजा हुई. इसके अलावा शहीद-ए-आजम भगत सिंह को केंद्रीय असेंबली में बम फेंकने के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी. तीनों क्रांतिकारियों को 24 मार्च को फांसी देनी थी.
ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस ने अपना ट्वीट डिलिट कर दिया.
इसके बाद कांग्रेस ने तारीख बदलकर नया ट्वीट किया.
Today we honour the lives of Shaheed Bhagat Singh, Shaheed Sukhdev & Shaheed Rajguru. They sacrificed their lives for our nation's freedom & fought bravely against the British. The liberties we enjoy today are largely owed to their bravery. Jai Hind.#ShaheediDiwas pic.twitter.com/6jU5cwvGy7
— Congress (@INCIndia) March 23, 2019
तीनों वीरों की फांसी की सजा को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन और विरोध होने लगा. विद्रोह से डरकर अंग्रेज सरकार ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को चुपचाप तारीख से एक दिन पहले ही फांसी दे दी. 23 मार्च 1931 को शाम करीब 7 बजकर 33 मिनट पर भगत सिंह और उनके दोनों साथी सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी गई थी. फांसी पर जाने से पहले भगत सिंह लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे.
शहीद दिवस पर कांग्रेस के ट्वीट को लेकर लोगों ने कई सवाल उठाए. ट्विटर पर एक यूजर @nikhildadhich ने लिखा, 'जिन भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को कांग्रेस ने कभी शहीद नहीं माना और न उचित सम्मान दिया आज उन्हीं शहीदों को मजबूरी में श्रद्धांजलि देनी पड़ रही हो तो तारिखों में चूक होना स्वाभाविक है.'