पीएम मोदी ने भेजा पाकिस्तान को बधाई संदेश, विपक्ष ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें संदेश भेजा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संदेश भारत में सियासी विवाद की वजह बन गया है. कांग्रेस और विपक्ष ने इस बावत पीएम नरेंद्र मोदी पर सवालों की बौछार कर दी है. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या सचमुच में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कोई संदेश भेजा है? क्या इमरान खान जिस संदेश को रिसीव करने का दावा कर रहे हैं वही संदेश पीएम मोदी ने उन्हें भेजा है? इन सवालों पर पीएमओ को जवाब देना चाहिए.
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से बिगड़े संबंधों के मद्देनजर भारत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में देश के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. भारत ने कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से कई अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किये जाने पर विरोध भी जताया था. इस लिहाज से पीएम द्वारा कथित रूप से पाकिस्तान को संदेश भेजा जाना चर्चा में आ गया.
इमरान खान ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा, "PM मोदी से संदेश मिला है, पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर मैं पाकिस्तान के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें."
PM नरेंद्र मोदी का यह संदेश पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जबरदस्त तनाव के बीच आया है. पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और कहा कि वे पीएम मोदी के संदेश का स्वागत करते हैं. इमरान खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत के साथ व्यापक बातचीत शुरू करने और सभी मुद्दों को सुलझाने का वक्त आ गया है, खास कर मुख्य मुद्दा कश्मीर को. इसके साथ ही शांति और समृद्धि पर आधारित एक नए रिश्ते की शुरूआत करने की जरूरत है.
इमरान खान का यह संदेश आते ही कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सवाल दागा. प्रियंका चतुर्वेदी ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की और लिखा 'वाह मोदी जी वाह'. कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पीएमओ को स्पष्ट करना चाहिए कि जिस संदेश का हवाला इमरान खान दे रहे हैं वैसा ही संदेश पीएम मोदी ने भेजा है. उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे उम्मीद है कि पीएमओ इंडिया स्पष्ट करेंगे कि जो इमरान खान ने ट्वीट किया है वो दोनों नेताओं के बीच आदान-प्रदान हुए बधाई संदेश का असली स्वरुप है, क्या इन दोनों नेताओं के बीच संदेश दिए भी गए हैं, खासकर तब जब भारत में सरकार ने पाकिस्तान के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया थ, ये देश जानना चाहता है."
इमरान खान ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर उन्हें संदेश भेजा है और कहा है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें. इमरान खान के इस ट्वीट के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी टिप्पणी की.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस में शिरकत करने जा रहे लोगों को रोका जा रहा है उसी तरह कुछ लोग प्रधानमंत्री को भी पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर संदेश देने से रोकते तो हम पाकिस्तान के साथ संबंधों में इतने विरोधाभासी नहीं दिखते.
इधर समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया संदेश हर देश के राष्ट्रीय दिवस पर भेजा जाने वाला एक रस्म अदायगी संदेश है जो सभी देशों की सरकारों या फिर उनके राष्ट्राध्यक्षों को भेजा जाता है.