top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री आज देशभर के चौकीदारों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री आज देशभर के चौकीदारों को करेंगे संबोधित


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम साढ़े चार बजे होली के अवसर पर ऑडियो ब्रिज (काल सर्विस) के माध्यम से देश भर के लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे।

वह चौकीदारों के साथ होली के रंगों को साझा करेंगे। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने मंगलवार को बताया कि यह लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू किए गए 'मैं भी चौकीदार' अभियान का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि चौकीदार बिना आराम के लगातार ड्यूटी करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह शुरुआत ऐसे लोगों के कामों को प्रकाश में लाने की है।

यह 'सबका साथ सबका विकास' सिद्धांत के तहत पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a reply