top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन, लम्‍बे समय से थे बीमार

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन, लम्‍बे समय से थे बीमार



पणजी। गोवा के सीएम मनोहर पर्रीकर का निधन हो गया है। आज सुबह से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। गोवा मुख्‍यमंत्री कार्यालय से भी इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी गई थी। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्‍वयं ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने सोमवार को गोआ के सीएम मनोहर पर्रीकर के निधन पर एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

इससे पहले गोवा में डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने पर्रीकर की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी और कहा था कि उनकी सेहत में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है।

गौरतलब है सीएम पर्रीकर पिछले कुछ समय अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे और इसके ईलाज के लिए वह अमेरिका भी गए थे। सीएम पर्रीकर गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद ऑफिस का काम करते रहे और कई मौकों पर सार्वजनिक जगहों पर भी नजर आए।

एक साल से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे 63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर सबसे पहले 14 फरवरी, 2018 को बीमार पड़े थे। इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

पिछले साल 15 सितंबर को उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद पर्रीकर 14 अक्टूबर को गोवा लौट आए थे। उन्होंने 29 जनवरी को गोवा के बजट सत्र में भाग लेने के साथ ही अगले दिन राज्य का बजट भी पेश किया। सत्र के अंतिम दिन 31 जनवरी को उन्हें दिल्ली के एम्स में ले जाया गया था। वह पांच फरवरी को गोवा लौट आए।

 

Leave a reply