top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << PM मोदी ने शुरू की नई मुहिम, ट्वीट कर लिखा- हर भारतीय कह रहा 'मैं भी चौकीदार'

PM मोदी ने शुरू की नई मुहिम, ट्वीट कर लिखा- हर भारतीय कह रहा 'मैं भी चौकीदार'


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव करीब हैं और सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं। जहां इन दलों में उम्मीदवारों के की लिस्ट जारी करने की होड़ लगी है वहीं चुनावी नारे भी तैयार हो रहे हैं। इस काम में भाजपा ने अब तक विपक्षी दलों को पीछे छोड़ रखा है। नामुमकिन अब मुमकिन है के नारे के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया नारा दिया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज हर भारतीय कह रहा है 'मैं भी चौकीदार'। उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आपका चौकीदार स्थिर खड़ा होकर देश की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर वो शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, समाजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ रहा है वो चौकीदार है। हर वो शख्स जो देश के विकास के लिए काम कर रहा है वो चौकीदार है।

 

Leave a reply