ट्रेन के शौचालय में बंद हुई महिला, रेलमंत्री को टवीट कर खुलवाया दरवाजा
शामगढ़ (मंदसौर)। मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर चलने वाली बड़ोदरा-कोटा पार्सल ट्रेन में मंगलवार को विक्षिप्त महिला ने खुद को शौचालय के अंदर बंद कर लिया।
उससे चिटकनी नहीं खुलने पर वह अंदर से चिल्लाने लगी। नागदा से शामगढ़ के बीच उसे देखने आए पुलिस जवानों ने भी दरवाजा खोलने की कोई कोशिश नहीं की। एक यात्री ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया। उसके बाद शामगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला।
शामगढ़ निवासी ईश्वर प्रजापति ने बताया कि 12 मार्च को नागदा स्टेशन से बड़ोदरा-कोटा पार्सल यात्री गाड़ी के कोच नंबर चार में बैठकर शामगढ़ आ रहा था। ट्रेन चलने के बाद देखा कि शौचालय के पास यात्री खड़े होकर जोर-जोर से आवाज लगा रहे थे।
अंदर से महिला चिल्लाकर अपनी जान बचाने की दुहाई दे रही थी। यात्रियों के बुलाने पर एक पुलिसकर्मी आया और बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वहां से चला गया। यात्रियों को आशंका हो रही थी कि महिला के साथ कुछ गलत तो नहीं हो रहा है।
यात्रियों ने अपने स्तर पर मशक्कत की पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद प्रजापति ने सुवासरा रेलवे स्टेशन के यहां पर रेल मंत्री को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। दो मिनट बाद ही कोटा रेल मंडल से ट्वीट पर जवाब आया और शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर आरपीएफ निरीक्षक कृष्ण शर्मा स्टाफ के साथ कोच के सामने तैयार खड़े मिले।
आरपीएफ जवानों ने शौचालय का दरवाजा बजाया तो महिला चिल्लाती रही। काफी सोच-विचार के बाद दरवाजे को तोड़ा। तब महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली। बाद में जांच पड़ताल की तो शौचालय की चिटकनी महिला से खुल नहीं रही थी। महिला भी विक्षिप्त लग रही थी। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी रमेशचंद्रसिंह ने कहा कि विक्षिप्त होने के कारण महिला चिटकनी खोल नहीं पाई और कोई बात नहीं थी।