उमाशंकर गुप्ता- बाबूलाल गौर ने की मांग, स्थानीय व्यक्ति हो प्रत्याशी
भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू होते ही पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निवास पर पहुंचे।
दोनों के बीच हुई चर्चा के बाद गौर ने कहा कि स्थानीय प्रत्याशी को प्राथमिकता दी जाए। गुप्ता ने कहा कि पार्टी मौका देगी तो मैं भी लोकसभा चुनाव लड़ सकता हूं। गुप्ता भोपाल दक्षिण से तीन बार विधायक रहने के साथ दस साल से ज्यादा वक्त तक मंत्री रहे हैं। इससे पहले वे भोपाल के महापौर भी रह चुके हैं।
इस सीट पर गौर खुद भी दावेदारी कर रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि पार्टी अगर मौका देगी तो मैं भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं।