आज आ सकती है MP में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
भोपाल । लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। प्रदेश की छिंदवाड़ा, गुना, रतलाम-झाबुआ सहित कुछ अन्य सीटों पर इस बैठक में फैसला हो सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पत्रकारों से चर्चा में मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों की पहली सूची के दो-तीन दिन में जारी होने की संभावना जताई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में सोमवार की शाम को होगी। इसमें देश के विभिन्न् प्रदेशों सहित मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में प्रदेश की ओर से एकमात्र नेता कमलनाथ ही मौजूद रहेंगे। उनके अलावा कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी होंगे। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चौथे चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों में शामिल छिंदवाड़ा सीट के प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग सकती है। यहां से मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ का एकमात्र नाम है। इसी चरण के मतदान वाली सीधी सीट पर भी फैसला होने की संभावना है, जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का नाम भी चर्चा में हैं।
वे सतना सीट से टिकट चाह रहे हैं और उनके मामा राजेंद्र सिंह भी वहां से दावेदारी कर रहे हैं, जो अजय सिंह को उनके गृह जिले सीधी में भेजने पर जोर लगा रहे हैं। इनके अलावा छठवें चरण में मतदान वाले गुना और सातवें चरण के मतदान वाले रतलामझाबुआ लोकसभा क्षेत्र पर भी चर्चा होने के आसार हैं। इन सीटों के अलावा दिग्विजय सिंह को भोपाल, इंदौर, राजगढ़ में से किसी एक सीट पर टिकट देने का फैसला पार्टी ले सकती है।