कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के लिए पीएम मोदी ने दान किए 25 लाख
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बचत से कुंभ मेले के सफाई कर्मचारियों के कल्याण के 25 लाख रुपये दान दिए। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। प्रधानमंत्री ने हाल में ही कुंभ मेले में सफाई कार्य को अंजाम देने वाले कर्मचारियों के पांव धोकर उनका सम्मान किया था।
उन्होंने सफाईकर्मियों से बातचीत की थी और उन्हें 'असली कर्मयोगी' बताया था। पीएम ने कहा था कि कुंभ मेले में उनके योगदान की चर्चा चहुंओर हो रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई उदाहरण साझा करते हुए ट्वीट किया, 'पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदमों में यह हालिया है।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को धार्मिक श्रद्धालुओं के विश्व के विशालतम एकत्रीकरण कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए मंत्रियों, अधिकारियों और सफाईकर्मियों को धन्यवाद दिया था।