शिक्षा एवं खेल में दिव्यांगों को आरक्षण की नीतिगत व्यवस्था बनेगी
मंत्री श्री जीतू पटवारी इंस्पायर इण्डिया अवार्ड-2019 में हुए शामिल
उच्च शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में दिव्यांगों को आरक्षण मिले, ऐसी नीतिगत व्यवस्था की जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज यहाँ प्रेरणा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के इंस्पायर इण्डिया अवार्ड-2019 कार्यक्रम में यह बात कही।
मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि आज दिव्यांग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। दिव्यांगों की पीड़ा और व्यथा को हमें अंतर्रात्मा की दृष्टि से देखना चाहिये। हमें अपने सामर्थ्य के हिसाब से उन्हें भावनात्मक रूप से मदद करनी चाहिये। श्री पटवारी ने कहा कि दिव्यांगों में अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद हौसलों से आगे बढ़ने का जो जज्बा है, वह ईश्वर की देन है।
श्री पटवारी ने माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला पद्मश्री सुश्री अरुणिमा सिन्हा, अर्जुन अवार्डी भारतीय पैरा ओलम्पिक तैराक श्री शरद गायकवाड़, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड धारक श्री गुलशन कुमार, नेशनल व्हील-चेयर ऑर्टिस्ट श्री विजय कुमार, श्री हरवीर, श्री अर्जुन, हेयरिंग एवं स्पीच इम्पेयर सुश्री करुणा, नेशनल लेवल बॉडी लिफ्टर श्री योगेश प्रजापति, नेशनल बॉस्केट बॉल प्लेयर श्री जावेद चौधरी, नेत्रहीन कलाकार सुश्री चंदेरी दत्ता एवं एमबीए टॉपर श्री स्वप्निल पाटिल को इंस्पायर इण्डिया अवार्ड-2019 से सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
बिन्दु सुनील