अमेरिकी विज्ञान राजदूत मेजर जनरल चार्ल्स फ्रैंक आज पहुंचेंगे भारत
नई दिल्ली। अंतरिक्ष के लिए अमेरिकी विज्ञान राजदूत मेजर जनरल चार्ल्स फ्रैंक बोल्डन जूनियर बुधवार को भारत पहुंचेंगे। अंतरिक्ष के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत करने के उद्देश्य से वह तीन दिवसीय यात्रा पर यहां आ रहे हैं।
यात्रा के दौरान वह इसरो के वैज्ञानिकों और बेंगलुरु में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़े अन्य लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों और शिक्षाविदों से मिलेंगे।
8 मार्च को नई दिल्ली में वह ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) में 'इंटरनेशनल स्पेस कोऑपरेशन : ह्यूमन स्पेस फ्लाइट - अपॉर्चुनिटीज एंड चैलेंजेस' नामक चर्चा में भाग लेंगे।