top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << BJP की वेबसाइट हुई हैक, हैकर ने पीएम मोदी के मीम पर लिखे अभद्र शब्द

BJP की वेबसाइट हुई हैक, हैकर ने पीएम मोदी के मीम पर लिखे अभद्र शब्द


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई है। हैकर ने वेबसाईट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम शेयर करके कई अपशब्द भी लिखे हैं। मंगलवार सुबह लगभग 11.30 मिनट पर जब वेबसाइट खोली गई तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था। इस वीडियो के कैप्शन में हैकर ने कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
हैकर ने वेबसाईट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम शेयर करके कई अपशब्द भी लिखे हैं। इस बारे में बीजेपी की ओर से कहा गया है कि, वेबसाईट को कुछ देर बाद ठीक कर लिया जाएगा। फिलहाल वेबसाईट खोलने पर ‘EROR’ दिख रहा है। उधर, पीएम मोदी और वेबसाइट हैक होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस के नेशनल सोशल मीडिया कन्वीनर ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा है कि, 'जो वेबसाइट की रक्षा नहीं कर सकते, देश की क्या करेंगे।'
बीजेपी की ऑफिशियल साइट हैक होने की बात कांग्रेस की सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन सेल इंचार्ज दिव्य स्पंदना (राम्या) ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'भाइयो और बहनो! अगर आपने अब तक बीजेपी की वेबसाइट चेक नहीं की है, तो देख लीजिए। आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।' बता दें कि, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान हैकरों ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की बेवसाइट हैक की थी। पाकिस्तान हैकरों ने छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की वेब साइट cgstate.bjp.org (bjpcg.com) को हैक कर पाकिस्तान की सेना को परेड करते दिखाया था।

Leave a reply