top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << देसी शराब 8 और विदेशी 12 फीसदी तक हो सकती है, महंगी....

देसी शराब 8 और विदेशी 12 फीसदी तक हो सकती है, महंगी....


भोपाल । राज्य सरकार 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू करने जा रही है। इसी को लेकर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में शराब लाइसेंस के नवीनीकरण की राशि 15 से 20 फीसदी तक बढ़ाए जाने पर फैसला हो सकता है। इससे प्रदेश में देसी शराब 8 फीसदी और स्कॉच व अन्य विदेशी शराब 12 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं।

इसे लेकर सोमवार देर रात तक वाणिज्यिक कर विभाग मशक्कत करता रहा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले सरकार अपनी इस संभावित अंतिम बैठक में आय बढ़ाने के उपाय कर सकती है। शराब लाइसेंस की फीस बढ़ी तो इससे सरकार को करीब 750 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी।

बॉर लाइसेंस के नवीनीकरण के अधिकार आबकारी विभाग से कलेक्टर को हस्तांतरित किए जाने पर भी विचार किया जाएगा। बड़े होटल जिनमें 25 से ज्यादा कमरे हैं, उन्हें लाइसेंस फीस में छूट दिया जाना प्रस्तावित है। नई आबकारी नीति में करीब 50 से ज्यादा शराब की दुकानें बंद किया जाना है। जो दुकानें हाईवे व शिक्षण संस्थानों के पास है।

70 फीसदी आवेदन आने पर नए सिरे से होंगे टेंडर : नई आबकारी नीति के अनुसार 70 फीसदी तक ठेकों के रिन्युअल के आवेदन आने पर उस जिले में नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया लागू की जा सकती है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में नगरीय विकास विभाग के स्मार्ट सिटी से संबंधित मामले लाया जाना प्रस्तावित है। मंत्रिमंडल की बैठक में  सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश से नए वकीलों की नियुक्ति किए जाने पर भी विचार किया जाएगा।   झुग्गी वासियों को पट्टे दिए जाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

Leave a reply