संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को पुरस्कृत करने वाली समिति गठित
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों तथा छात्रों को पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के लिये वर्ष 2018 की प्रविष्टियों में से पुरस्कारों के चयन के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार चयन समिति गठित की गई है।
राज्य स्तरीय समिति अध्यक्ष मप्र राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष को बनाया गया है। नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक समिति के सदस्य सचिव तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव, इनोस जार्ज कारलो और राकेश पाठक को समिति का सदस्य बनाया गया है।
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में संभाग स्तर पर वर्ष 2018 में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओंए व्यक्तियों को प्राप्त प्रविष्टियों में से पुरस्कारों के चयन के लिये संभाग स्तरीय पुरस्कार चयन समिति गठित की गयी है। इस समिति के अध्यक्ष कमिश्नर होंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक सदस्य सचिव होंगे। संभागायुक्त द्वारा नामांकित अशासकीय सदस्य समिति के सदस्य होंगे। अशासकीय सदस्य का नामांकन कमिश्नर करेंगे। यह समिति समय-समय पर निर्धारित राशि एवं संख्या में पुरस्कार हेतु संस्थाओं एवं व्यक्तियों का चयन करेगी।