top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने दी चेतावनी, 'अब घर में घुसकर मारेंगे'

पीएम मोदी ने दी चेतावनी, 'अब घर में घुसकर मारेंगे'



अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा है कि चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत र्है। देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयान बाजी करते है उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हैडलाइन बना दी जाती है। अब घर में घुस के मारेंगे। 40 साल से आतंकवाद हिन्दुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थें। मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है। मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है।

मोदी ने कहा कि गुजरात के संतुलित विकास के लिए बीते 55 महीनों में सरकार ने उमर गांव से अंबाजी तक आदिवासी भाई-बहनों के लिए कार्य किया। इस क्षेत्र में ऑलवेदर कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। यहां पानी की समस्या दूर करने के लिए 2,800 करोड़ रुपये की वॉटर सप्लाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है।

मोदी ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद अब देश में One Nation-One Card का सपना सच होने जा रहा है। कॉमन-मोबिलिटी कार्ड से आप पैसे भी निकाल पाएंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में भी वही कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा । 

Leave a reply