top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी ने किया अहमदाबाद मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन

मोदी ने किया अहमदाबाद मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन


अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मेट्रो के पहले चरण का सोमवार को उद्घाटन किया। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सेना पर देश को गर्व है लेकिन विपक्ष एयर स्ट्राइक पर भी शक कर रहा है। मोदी ने विपक्ष को सामान्य बुद्धि का उपयोग करने की नसीहत देते हुए कहा कि वे देश से आतंकवाद को समाप्त करने में लगे हैं लेकिन समूचा विपक्ष मोदी को हटाने की कोशिशों में लगा है। मोदी ने कहा कि देश में हर काम को चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के नाम पर कईयों को तकलीफ हो रही है, विपक्ष इसके भी सबूत मांग रहा है। मोदी ने जनता से कहा की सेना जो कह रही है उस पर देश को विश्वास है लेकिन विपक्ष उस पर भी सवाल उठा रहा है।
मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस की यूपीए सरकार के राफेल सौदे पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज सेना के पास राफेल होता तो एक भी पायलट को जान नहीं गंवानी पड़ती और एक भी आंतकवादी जीवित नहीं बचता। सेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है, देश को इस पर गर्व है लेकिन विपक्ष को इस पर भी ऐतराज है।
मोदी ने कहा कि जहां बीमारी हो उपचार भी वहीं करना पड़ता है, पड़ोसी देश में आतंक की बीमारी पल रही थी जिसे सेना ने खत्म कर दिया, आगे भी सेना अपना पराक्रम करती रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विरोधी दलों को कुछ समझ नहीं आ रहा कि मोदी क्या कर रहे हैं, मोदी ने विपक्ष को सामान्य बुद्वि का उपयोग करने की नसीहत देते हुए कहा कि आज आतंक को खत्म करना सबसे बडी जरुरत है लेकिन विपक्ष के सभी दल मिलकर मोदी को समाप्त करने पर तुले हैं।
मोदी ने जनता से पूछा कि आप आतंक को खत्म करने वाले के साथ हैं या मोदी को मिटाने की इच्छा रखने वालों के साथ हैं। मोदी ने कहा कि गुजरात में कभी जल संकट से निपटने के लिए स्थायी काम नहीं हुए, पहले हैंडपंप लगाकर व टेंकर से जल पहुंचाने को ही उपलब्धी माना जाता था लेकिन सौराष्ट्र के सौ से अधिक बांध आज नर्मदा के जल से भरकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है।
इससे पहले गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को जामनगर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आठ विविध योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण किया। इसमें गुरु गोविंदसिंह मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल, रणजीतसागर बांध में नर्मदा जल छोडने, पीएम आवास योजना, समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए 800 करोड का डिसेनिलेशन प्लांट शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से सीधे जामनगर पहुंचे यहां प्रदर्शन मैदान पर एक जनसभा में उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बडे लोग जनहित के ठेके लेते थे और छोटे एजेंटों को काम सौंपकर इतिश्री कर लेते थे। बडे ठेकेदार सरकारों की परवाह नहीं करते थे लेकिन अब सरकार ने कोशल विकास,मुद्रा योजना व अन्य योजनाओं के जरिए छोटे छोटे उद्यमी तैयार किए हैं जो सरकार के लिए सीधे काम कर रहे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को वस्राल में मेट्रो ट्रेन फेज-1 का उद्घाटन करेंगे। यह गुजरात की पहली मेट्रो ट्रेन होगी जो वस्त्राल से अपेरल पार्क तक छह किलोमीटर के रूट पर चलेगी। पीएम खुद भी इसकी सवारी करेंगे।
साथ ही जसपुर गांव में कडवा पाटीदारों द्वारा तैयार किए जा रहे विश्व उमिया फाउंडेनशन का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
इसके बाद सौनी प्रोजेक्ट, महानगर पालिका जामनगर एरिया डेवलमेंट ओथॉरिटी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राजकोट–कनालस डबलिंग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास और बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
शाम 5.30 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे वहीं 6.30 बजे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल जाकर उसका शुभारंभ करेंगे।
मंगलवार को वस्त्राल में ही प्रधानमंत्री श्रमिक पेंशन योजना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमले के बाद वायूसेना की पाक अधिग्रहीत कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार अपने ग्रह प्रदेश गुजरात आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए लोग आतुर हैं।
भाजपा भी मोदी के इस स्वागत की जोर शोर से तैयारियां कर रही है, सरदार पटेल एयरपोर्ट से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर मोदी के कटआउट व सेना को बधाई वाले बैनर, पोस्टर लगाएंगे। वहीं महिला पुरुष व बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी का उत्साहपूर्वक अभिवादन करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री पाटण बिंदी रेलवे लाइन , आणंद- गोधरा रेल लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट, दाहोद रेलवे वर्कशॉप , मॉडर्नाइजेशन का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी करीब 7.40 बजे अहमदाबाद सिविल अस्पताल परिसर में स्थित बी.जे मेडिकल कालेज में लोथल मेरीटाइम संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद नये सिविल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
सोमवार रात्रि प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे, लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात प्रभारी व सांसद ओम माथुर उन्हें गुजरात की सभी लोकसभा सीटों की वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। बीते 15 दिनों से माथुर गुजरात के विविध जिलों में घूमकर भाजपा संगठन, मतदान केंद्र, शक्ति केंद्र,विस्तारक योजना आदि की समीक्षा कर रहे हैं।
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है, माथुर सांसद, विधायक,प्रदेश पदाधिकारी, प्रभारी व कोर ग्रुप के सदस्यों से मिलकर एक एक सीट के जमीनी गणित को समझने का प्रयास कर चुके हैं। माथुर 15 लोकसभा सीटों के क्लस्टर सम्मेलन भी कर चुके हैं ताकि आम जनता का मूड भी समझा जा सके।
पीएम मोदी को वे एक प्रजेंटेशन के जरिए गुजरात के राजनीतिक हालात से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी, संगठन महासचिव भिखू भाई दलसाणिया के अलावा गुजरात से केंद्र में मंत्री भी मौजूद होंगे।

 

Leave a reply