top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मोबाइल गेम पबजी की लगी लत, पानी की जगह एसिड पी गया युवक

मोबाइल गेम पबजी की लगी लत, पानी की जगह एसिड पी गया युवक


छिंदवाड़ा। मोबाइल गेम पबजी की लत का बुरा असर इन दिनों शहर के युवाओं पर देखने मिल रहा है। नए चैलेंज और मिशन को पूरा करने की होड़ में युवा खाना-पीना तक भूलने लगे हैं। मिशन बीच में अधूरा न रह जाए इसके चलते जरूरी फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते। ऐसा ही एक मामला जिले के परासिया में देखने को मिला।

यहां एक सप्ताह पूर्व युवक गेम खेलने में इतना तल्लीन हो गया कि वो एसिड की बोतल को पानी की बोतल समझ कर पी गया। इससे उसकी दोनों आंतें चिपक गई। आनन-फानन में युवक को निजी क्लिीनिक ले जाया गया। इलाज के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार परासिया के रहने वाल एक युवक पबजी गेम खेल रहा था, इस दौरान उसे प्यास लगी। वह गेम में इतना मशगूल था कि पानी की बोतल के फेर में एसिड की बोतल उठाकर पी गया। जबतक उसे समझ में आता वो कुछ घूंठ एसिड पी चुका था। इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे नागपुर ले गए थे। जहां युवक को आराम नहीं लगा। इसके बाद युवक को छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉ. मनन गोगिया ने आंतों का ऑपरेशन कर किया। जिसके बाद उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। इस मामले में युवक के माता पिता ने नाम उजागर करने से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

विधान सभा में उठा था प्रश्न: मोबाइल गेम पबजी को लेकर भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधान सभा में प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि यह गेम ड्रग्स से भी खतरनाक होते जा रहा है। बच्चों और युवाओं में रात दिन इस गेम को खेलने में मशगूल रहते है। इस गेम के कारण खाना पीना तक भूल जाते है। जबकि सात राज्यों की सरकार इस गेम में प्रतिबंध लगा चुका है।

 

Leave a reply