विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कहा,दिग्विजय सिंह पाकिस्तान में घर ले लें
सागर । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिह के इस बयान पर कि 'भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के सबूत जारी किए जाने चाहिए' भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान में घर (मकान) ले लेना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने यहां रविवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान में घर ले लेना चाहिए, वे घर खरीद लें या किराए पर ले लें। दिग्विजय भाईजान को मेरी यही सलाह है कि उन्हें पाकिस्तान में घर ले लेना चाहिए।"
दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा था कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी एयर स्टाइक के सबूत जारी करने चाहिए। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के 13वें दिन भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था, क्योंकि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी।