PM Narendra Modi ने किया अस्पताल का लोकार्पण, कहा-हमने किया गुजरात का विकास
अहमदाबाद। पाकिस्तान पर दूसरी सफल सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। यहां से पीएम मोदी जामनगर पहुंचे जहां उन्होंने शहर में हाल ही में रिनोवेट की गई गुरु गोविंद सिंह जनरल हॉस्पिटल की इमारत का लोकर्पण किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र में पीने के पानी और सिंचाई के लिए पानी का सौनी स्कीम के तहत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने गुजरात का विकास किया है। गुजरात में सालों से पानी की समस्या थी और यह राज्य अकाल प्रभावित रहता था। जहां समस्या थी वहीं इसका समाधान करने का जज्बा भी था। हमने पानी की किल्लत दूर की खासतौर पर उन इलाकों में जहां ज्यादा परेशानी थी।
गुजरात ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तेजी से विकास दर्शाया है। पूरे राज्य में मॉडर्न सुविधाओं वाले अस्पताल बन रहे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को वस्राल में मेट्रो ट्रेन फेज-1 का उद्घाटन करेंगे। यह गुजरात की पहली मेट्रो ट्रेन होगी जो वस्त्राल से अपेरल पार्क तक छह किलोमीटर के रूट पर चलेगी। पीएम खुद भी इसकी सवारी करेंगे।
साथ ही जसपुर गांव में कडवा पाटीदारों द्वारा तैयार किए जा रहे विश्व उमिया फाउंडेनशन का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
इसके बाद सौनी प्रोजेक्ट, महानगर पालिका जामनगर एरिया डेवलमेंट ओथॉरिटी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राजकोट–कनालस डबलिंग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास और बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
शाम 5.30 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे वहीं 6.30 बजे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल जाकर उसका शुभारंभ करेंगे।
मंगलवार को वस्त्राल में ही प्रधानमंत्री श्रमिक पेंशन योजना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमले के बाद वायूसेना की पाक अधिग्रहीत कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार अपने ग्रह प्रदेश गुजरात आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए लोग आतुर हैं।
भाजपा भी मोदी के इस स्वागत की जोर शोर से तैयारियां कर रही है, सरदार पटेल एयरपोर्ट से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर मोदी के कटआउट व सेना को बधाई वाले बैनर, पोस्टर लगाएंगे। वहीं महिला पुरुष व बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी का उत्साहपूर्वक अभिवादन करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री पाटण बिंदी रेलवे लाइन , आणंद- गोधरा रेल लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट, दाहोद रेलवे वर्कशॉप , मॉडर्नाइजेशन का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी करीब 7.40 बजे अहमदाबाद सिविल अस्पताल परिसर में स्थित बी.जे मेडिकल कालेज में लोथल मेरीटाइम संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद नये सिविल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
सोमवार रात्रि प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे, लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात प्रभारी व सांसद ओम माथुर उन्हें गुजरात की सभी लोकसभा सीटों की वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। बीते 15 दिनों से माथुर गुजरात के विविध जिलों में घूमकर भाजपा संगठन, मतदान केंद्र, शक्ति केंद्र,विस्तारक योजना आदि की समीक्षा कर रहे हैं।
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है, माथुर सांसद, विधायक,प्रदेश पदाधिकारी, प्रभारी व कोर ग्रुप के सदस्यों से मिलकर एक एक सीट के जमीनी गणित को समझने का प्रयास कर चुके हैं। माथुर 15 लोकसभा सीटों के क्लस्टर सम्मेलन भी कर चुके हैं ताकि आम जनता का मूड भी समझा जा सके।
पीएम मोदी को वे एक प्रजेंटेशन के जरिए गुजरात के राजनीतिक हालात से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी, संगठन महासचिव भिखू भाई दलसाणिया के अलावा गुजरात से केंद्र में मंत्री भी मौजूद होंगे।