बारिश के साथ पड़े ओले, फसलों को हुआ नुकसान
भोपाल। छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा के कई गांवों में शनिवार-रविवार रात बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। बैतूल में तेज हवा से कई पेड़ गिर गए और मकानों और बिजली लाइन को भी नुकसान पहुंचा। हरदा में आंधी से खेतों में फसलें बिछ गईं।
बैतूल- जिले के कई गांवों में दो महीने में चौथी बार ओलावृष्टि हुई है। शनिवार-रविवार की रात करीब 3:30 बजे शाहपुर और घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में करीब आधे घंटे तेज हवा चली और बारिश हुई। इसके साथ ही बेर से बड़े आकार के ओले पांच से सात मिनट तक गिरे। इससे फसल ही नहीं, क्षेत्र में लगाई डंगराबाड़ी भी बर्बाद हो गई है। डंगराबाड़ियां पूरी तरह से पानी में डूब गई हंै।
हरदा- जिले के टिमरनी क्षेत्र में तेज हवा चलने से खेतों में फसलें आड़ी हो गई। ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
छिंदवाड़ा- बिछुआ ब्लॉक के करीब 12 गांवों में शनिवार-रविवार रात को करीब 10-15 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है।