परीक्षा कक्ष में सुबह 8.30 बजे से मिलेगा प्रवेश, 15 मिनट के बाद बंद हो जाएगी एंट्री
भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। आगामी 1 मार्च शुक्रवार को हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। इसमें पहला पेपर संस्कृत का होगा।
इसी प्रकार हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च शनिवार से शुरू होगी। इसमें हिंदी विशिष्ट का पहला पेपर होगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह 8.30 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 8.45 बजे के बाद प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सुबह 8.50 बजे से कापी का वितरण होगा और 8.55 बजे परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र बांट दिया जाएगा।
परीक्षा-केंद्रों में सुरक्षा बल भी तैनात किया जाएगा। नकल रहित परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी के लिए जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल बनाया गया है।
इसके अलावा कलेक्टर, एसडीएम, डीईओ आदि वरिष्ठ अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी करेंगे।