जस्टिस जैन के खिलाफ मानव अधिकार आयोग पहुंची एडीजी राजेंद्र मिश्रा की मां
भोपाल । मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजेंद्र मिश्रा के पिता कुलामणि मिश्रा (84) के जीवन-मरण की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई। इस बीच एडीजी मिश्रा की मां शशिमणि मिश्रा (81) ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एनके जैन के खिलाफ ही आयोग में प्रताड़ना, मौलिक व मानव अधिकारों के हनन की शिकायत दर्ज करा दी है।
साथ ही हाईकोर्ट में भी याचिका लगा दी है। उन्होंने इसे उनकी पारिवारिक निजता व धार्मिक अधिकारों का हनन भी बताया है। जैन पर मनमानी व पूर्वाग्रहयुक्त बर्ताव का आरोप लगाते हुए आयोग से निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है। उधर, मुख्यालय ने आयोग से कुलामणि मिश्रा की स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।
आयोग और मुख्यालय के अधिकारी पहली बार अपनी तरह के इस अनूठे प्रकरण का सामना कर रहे हैं। एडीजी
मिश्रा के पिता कुलामणि मिश्रा को राजधानी का बंसल अस्पताल 42 दिन पहले मृत घोषित कर चुका है। जबकि
परिजनों का दावा है कि अभी उनकी नाड़ी चल रही है। आयुर्वेद और वैदिक पद्धति से इलाज चल रहा है और इस वक्त उन्हें 'गहन योग निद्रा" में बताया जा रहा है। उनमें जीवन के संकेत हैं, ऐसे में हम उन्हें किसी अनचाहे और अपरिचित डॉक्टर को छूने भी नहीं देना चाहते। ऐसे नाजुक समय जब उनके स्वास्थ्य को लेकर उम्मीद नजर आ रही है, हम किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप बिल्कुल नहीं चाहते।