एक साथ 25 हजार छात्रों ने संस्कृत श्लाक का पाठ कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
23 फरवरी को पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड पर एक साथ 12 हजार छात्रों ने एक ही जगह, एक ही समय 'जय जय रघुवीर समर्थ'' का जयोघोष का पाठ किया. इस सामूहिक संस्कृत श्लोक पाठ की अनुभव पुणे के नागरीकों ने किया था. एक साथ 12 हजार छात्रों का एक साथ संस्कृत श्लोक का पाठ करना अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
पुणे में एक साथ 12 हजार लोगों का संस्कृत में पाठ करने के रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. जिस श्लोक का पाठ किया गया था उसे समर्थ रामदास ने लिखा है.
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसे दर्ज करने के लिए पुणे के लोगों द्वारा 50 स्कूलों के छात्रों को इकट्ठा किया गया था.
निनाद पुणे, ओरायन स्टुडिओज, समर्थ व्यासपीठ आणि द्वारिका साउंड्स नें संयुक्त तौर पर इसका आयोजन किया था. इससे पहले पुणे में ही 1500 छात्रो ने पुणे में संस्कृत श्लोक सामूहिक पाठ करने का रिकॉर्ड दर्ज है .
इस संस्कत श्लोक पाठ आयोजन करने वाली निनाद संस्था के अध्यक्ष उदय जोशी का कहना है की, इस उपक्रम में पुणे शहर के 12 हजार छात्र शामिल हुए. हमारी संस्था ने इसके लिए विशेष प्रयास किए. इससे पहले भी हम आयोजन करते रहे है. यह उपक्रम मतलब स्मरण शक्ति बढाने के कार्यशाला है.
वहीं, इस सामूहिक संस्कृत पाठ में शामिल हुई छात्रा स्मिता कसबे का कहना है कि संस्कृत श्लोक के पाठ के लिए हमारे अध्यापकों ने कड़ी मेहनत की है.