मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को प्रदेश पुलिस द्वारा पुलवामा के शहीदों के परिवारों के लिये 7.50 करोड़ का चेक भेंट
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों की सहायतार्थ मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री को सौंपी गई इस राशि में मध्यप्रदेश पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने वेतन में से अंशदान दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं।
मनोज पाठक