अपनी पहली ही फिल्म से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई यह अभिनेत्री
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स ऑस्कर्स की शुरुआत होने ही वाली है. 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट के साथ ही कई फिल्में इन अवॉर्ड्स की दौड़ में शामिल हो गई थी. खास बात ये है कि इस साल अवॉर्ड्स में होस्ट नहीं होंगे बल्कि परफॉर्मेंस होंगे. इस साल कई अवॉर्ड्स के लिए नामित हुई फिल्म ए स्टार इज बॉर्न के लीड सितारे ब्रैडली कूपर और लेडी गागा शानदार परफॉर्मेंस देंगे. कई फिल्मों को इस साल ऑस्कर की दौड़ में शामिल किया गया है लेकिन इनमें सबसे खास एक मेक्सिकन फिल्म है.
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों का प्यार मिला है. पूरी फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में शूट हुई है और इसे इंग्लिश में नहीं बल्कि स्पैनिश भाषा में फिल्माया गया है. फिल्म में कोई लीड एक्टर या एक्ट्रेसेस नहीं है. फिल्म में 70 के दशक को दिखाया गया है. ये एक यंग महिला क्लियो की कहानी है जो मेक्सिको की एक मिडिल क्लास फैमिली में काम करती है. उस दौर की पॉलिटिकल उथल-पुथल को भी फिल्म का अहम हिस्सा बनाया गया है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस यालित्जा अपारिको को बेस्ट एक्ट्रेस ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. खास बात ये है कि ये यालित्जा की पहली फिल्म है. इसके बावजूद वे दर्शकों और क्रिटिक्स का भी दिल जीतने में कामयाब रही हैं. ये फिल्म कई स्तर पर सोचने को मजबूर करती है और एक मिडिल क्लास फैमिली में एक नौकरानी के जटिल रोल को जाहिर करती है. फिल्म में क्लास के अंतर को भी बखूबी अंदाज में दिखाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर में 70 के दशक के लेजेंडरी बैंड पिंक फ्लॉयड के गाने का इस्तेमाल हुआ. ग्रेट गिग इन द स्काई नाम के इस गाने ने फिल्म की पॉलिटिकल और पर्सनल थीम को दर्शकों के लिए सेट कर दिया था. फिल्म के डायरेक्टर अल्फांसो कुआरोन ने हैरी पॉटर 3 का भी निर्देशन किया है. राजनीतिक असहिष्णुता और छात्र विद्रोह के बीच एक परिवार की कहानी काफी हद तक कुआरोन की खुद की कहानी है और ये फिल्म एक सेमीऑटोबायोग्राफी के तौर पर प्रमोट की गई है.