झोन क्र. 01 में किया जाएगा महापौर चौपाल का आयोजन महापौर सुनेगे नागरिकों की समस्या, निराकरण हेतु उपस्थिति रहेंगे समस्त अधिकारी
उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा 27 दिसम्बर शुक्रवार को झोन क्र. 01 पीपलीनाका स्थित जोन कार्यालय पर महापौर चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें महापौर श्री मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्यों तथा पार्षदगणों के साथ उपस्थित रहकर नागरिकों की नगर निगम से सम्बंधित समस्याओं को सुनेगे। समस्याओं के निराकरण हेतु झोन का सम्पूर्ण स्टाफ एवं अधिकारी महापौर चौपाल के दौरान झोन पर ही उपस्थित रहेंगे