आर्किटेक्ट ने इमारत पर लगाई 22 इमोजी
एम्सटर्डम। अगर यह आपसे पूछा जाए कि 21वीं सदी में सबसे ज्यादा पहचाना जाने वाला चिह्न कौन सा है, तो आपका जवाब क्या होगा। जाहिर है व्हाट्सएप में इस्तेमाल होने वाली इमोजी। आर्किटेक्ट चांगिज तेहरानी का भी यही मानना है। लिहाजा, उन्होंने नीदरलैंड्स की एक इमारत को अगल पहचान देने के लिए उसमें 22 इमोजी लगा दी।
क्लासिकल आर्किटेक्टर में राजा या शेर आदि का इस्तेमाल किया जाता था। तो हम सोच रहे थे कि इस बिल्डिंग में हम ऐसा क्या कर सकते थे कि लोग 10 या 20 वर्षों के बाद इस इमारत को देखें, तो कहें कि अरे ये उस साल में बनी होगी।
इमारत का निर्माण एक ग्रिड की तर्ज पर किया गया है। इसमें ईंटों के खंभों, सफेद कंक्रीट के बीमों के साथ ही खूबसूरत सर्किल्स का इस्तेमाल किया गया है। इमोजी को 150 साल पुरानी ओक की लकड़ी पर बनाया गया है। इमारत का मिक्स इस्तेमाल होगा, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं और उनके ऊपर रहवासी फ्लैट हैं।
इमारत में लगी 22 इमोजी को 22 की डिजाइनों को व्हाट्सएप से लिया गया है। एटिका आर्किटेकटेन द्वारा इसे 3डी मॉडल में बदला गया।
फिर उन्हें प्रोजेक्ट में शामिल बिल्डिंग कंपनी को भेज दिया गया। उन्होंने इमोजीस के लिए नए नए सांचे बनाए और कास्टिंग का ध्यान रखा।
डच फर्म अटिका आर्किटेकटेन के कर्मचारी तेहरानी ने कहा कि वहां सभी युवा मौजूद हैं और इमोजी आज के दौर की बात है। बहरहाल, इस इमारत को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि यह अच्छा आइडिया नहीं है।