top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश सरकार शहीद अश्विनी के परिवार को देगी एक करोड़ की राहत राशि

प्रदेश सरकार शहीद अश्विनी के परिवार को देगी एक करोड़ की राहत राशि


भोपाल । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल आतंकवादी हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर के जवान अश्विनी कुमार काछी के परिवार को मध्यप्रदेश सरकार ने एक करोड़ रूपए की राहत राशि देने की घोषणा की है । 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर के शहीद अश्विनी कुमार काछी के परिवार को एक करोड़, एक आवास व परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की है । 

कमलनाथ ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ये बहुत दुखद हटना है, इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है । 
कल कश्मीर में हुए इस कायराने हमले में जबलपुर के सिहोरा ग्राम खुड़ावल निवासी जवान अश्विनी कुमार काछी भी शहीद हो गए है । 
तभी से जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर ग्राम खुड़ावल में शोक पसरा हुआ है ।  
 

 

Leave a reply