57 साल बाद भिंड जिले में प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल
प्रदेश में 57 साल बाद दूसरा सैनिक स्कूल का शुभारंभ, लोकसभा चुनाव से पहले भिंड जिले के मालनपुर में हो सकता है। सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने रक्षा मंत्रालय से भिंड के लिए सैनिक स्कूल मंजूर करवाया है।
मालनपुर में सैनिक स्कूल के लिए जमीन फाइनल है। अब लोकसभा चुनाव से पहले सैनिक स्कूल के शुभारंभ की तैयारी हो रही है। ऐसे में मालनपुर में अस्थायी बिल्डिंग में स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा।
मंगलवार को सैनिक स्कूल सोसायटी दिल्ली से आए ग्रुप कैप्टन रवि कुमार ने मालनपुर में स्कूल के लिए चिन्हित जमीन और अस्थायी बिल्डिंग का जायजा लिया। ग्रुप कैप्टन गुरुवार को रक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। इसके बाद स्कूल शुरू करने पर निर्णय होगा।
ग्रुप कैप्टन रवि कुमार ने एसडीएम डीके शर्मा, तहसीलदार एसएस प्रजापति को साथ लेकर मालनपुर में अस्थायी बिल्डिंग में सैनिक स्कूल खोलने के लिए तलाश शुरू की। रवि कुमार ने मालनपुर में बंद पड़ी हॉटलाइन फैक्टरी की बिल्डिंग देखी। निजी विद्याआश्रम स्कूल का भवन देखा। रवि कुमार ने बताया कि सैनिक स्कूल की खुद की बिल्डिंग तैयार होने तक संचालन अस्थायी बिल्डिंग में किया जाएगा।