आचार संहिता लगने से पहले 25 लाख किसानों को कर्जा हो जायेगा माफ
भोपाल . मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले अगले महीने तक प्रदेश के 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं जिन किसानों का कर्ज माफ जाएगा, उनका नाम और वे किस गांव के रहने वाले हैं, उसे प्रकाशित कर चस्पा कर दिया जाएगा।
उस दिन में भाजपा द्वारा कर्जमाफी पर लगाए जा रहे सवालों के बारे में पूछूंगा। नाथ ने यह बात छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश में अब तक 50 लाख से ज्यादा किसानों के कर्जमाफी के आवेदन सरकार को मिल चुके हैं। इनमें शुरुआत में राष्ट्रीयकृत बैंकों के 2 लाख 27 हजार, सहकारी बैंकों के 18 लाख 34 हजार, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के 94 हजार किसान हैं, जिनका कर्ज माफ किया जाना है।