top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बीस लाख की स्मैक और पिस्टल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

बीस लाख की स्मैक और पिस्टल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार


गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बीस लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की गयी है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कल चाचौड़ा बटावदा रोड पर मंदिर के पास एक व्यक्ति पीठ पर बैग टांगे हुए कुछ सामान बेचने की नियत से घूम रहा है।a
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने मय दल बल के साथ युवक की घेराबंदी की और उसे हिरासत में ले लिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम महेंद्र मीणा निवासी काना खेड़ी थाना कुंभराज बताया तलाशी के दौरान युवक के पास उसके बैग में 100 ग्राम स्मेक पाउडर जिसकी कीमत करीब बीस लाख रुपए बरामद की गयी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। पकडे गए युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Leave a reply