top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में बायोस्फियर रिजर्व प्रबंधन योजना

प्रदेश में बायोस्फियर रिजर्व प्रबंधन योजना



जैव-विविधता से सम्पन्न क्षेत्रों की पहचान कर संरक्षण का कार्यक्रम

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मानव एवं बायोस्फियर रिजर्व कार्यक्रम के अंतर्गत देश के जैव-विविधता से सम्पन्न क्षेत्रों की पहचान कर उनके संरक्षण के लिये बायोस्फियर रिजर्व स्थापित किये जा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जैव-विविधता का संरक्षण, स्थानीय लोगों से जुड़ी विकास योजनाओं और प्रशिक्षण एवं शिक्षण को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 3 रिजर्व प्रबंधन पचमढ़ी, अचानकमार-अमरकंटक और पन्ना घोषित किये जा चुके हैं। पचमढ़ी रिजर्व में 3 जिले होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा और बैतूल जिले के भाग शामिल हैं। अचानकमार-अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व में मध्यप्रदेश का 32 प्रतिशत भाग, जिसमें अनूपपुर एवं डिण्डोरी जिले के कुछ भाग और शेष भाग छत्तीसगढ़ राज्य के हैं। पन्ना रिजर्व बायोस्फियर में पन्ना और छतरपुर जिले आते हैं। तीनों क्षेत्रों के प्रबंधन के लिये राज्य शासन द्वारा एप्को नोडल एजेंसी घोषित है। इन क्षेत्रों के विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विगत दो वर्ष में करीब 4 करोड़ की राशि मंजूर की गयी।


मुकेश मोदी

Leave a reply