top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पावर प्लांटों में भी सोलर एनर्जी से बनेगी बिजली, बिजली कंपनी को होगा ये फायदा

पावर प्लांटों में भी सोलर एनर्जी से बनेगी बिजली, बिजली कंपनी को होगा ये फायदा


जबलपुर। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी( Madhya Pradesh Power generating company) कोयले से बिजली बनाने के साथ अब सोलर पर भी काम कर रही है। कंपनी सोलर बिजली का भी उत्पादन करने के मूड में है। यही वजह है कि सभी थर्मल पावर प्लांट में सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
शुरुआती आकलन में करीब 94 मेगावाट बिजली सोलर के जरिए पैदा की जा सकती है। इसमें 3 रुपए प्रति यूनिट के करीब बिजली की उत्पादन लागत आएगी। जनरेटिंग कंपनी ने सर्वे करवाया है, जिसमें सोलर प्लांट लगाने की क्षमता और खर्च का आकलन हुआ है। सभी थर्मल पावर प्लांट में कुल मिलाकर करीब 94.53 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने की योजना है। इसमें जनरेटिंग कंपनी को 394 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। दरअसल बिजली कंपनी को कुल उत्पादन का 10 फीसदी हिस्सा ग्रीन एनर्जी के तौर पर पैदा करना है। इसके लिए सभी प्लांट में सोलर एनर्जी की योजना पर काम हो रहा है।
यहां लगेंगे सोलर पैनल
-अमरकंटक पावर प्लांट
- सतपुड़ा पावर प्लांट सारणी
- संजय गांधी ताप विद्युत गृह
श्री सिंगाजी पावर प्लांट
सस्ती बिजली से फायदा
94 मेगावाट की बिजली करीब 3 रुपए प्रति यूनिट खर्च पर मिलेगी। मौजूदा दौर में कई प्लांट से बिजली की उत्पादन लागत 3 रुपए प्रति यूनिट से ज्यादा है। सोलर बिजली से लागत कम होने पर कंपनी का खर्च भी कम होगा। जिसका फायदा अपरोक्ष रूप से उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली के रूप में मिलेगा
पैनल लगाने की तैयारी
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी पावर प्लांट में सोलर पैनल लगाने की तैयारी कर रही है। करीब 94 मेगावाट बिजली इससे पैदा होगी। उत्पादन लागत भी करीब 3 रुपए के आसपास आएगी।

Leave a reply