top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्यसेवा परीक्षा 2018 में मंडला के हर्षल चौधरी ने किया टॉप

राज्यसेवा परीक्षा 2018 में मंडला के हर्षल चौधरी ने किया टॉप



इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग ने राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2018 की अंतिम अंकसूची जारी कर दी। मंडला के हर्षल चौधरी ने टॉप किया है। हर्षल को कुल 1575 में से 1023 अंक मिले हैं। हालांकि पीएससी अंकसूची के साथ चयन सूची जारी नहीं कर सका है। आयोग आरक्षण व अन्य गणना के बाद एक-दो दिन में चयन व मेरिट सूची जारी करेगा।

कुल 298 पदों के लिए पीएससी ने राज्यसेवा परीक्षा आयोजित की थी। जुलाई में हुई मुख्य परीक्षा का नतीजा दिसंबर में जारी हुआ। कुल 898 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित हुए थे। दिसंबर-जनवरी में आयोजित इंटरव्यू में कुल 895 उम्मीदवार शामिल हुए।

आयोग ने शनिवार को इंटरव्यू में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों की अंक तालिका जारी कर दी। अंकसूची के आधार पर हर्षल टॉप पर हैं। सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले शीर्ष दस उम्मीदवारों में सात लड़कियां हैं। शीर्ष स्थान हासिल करने वाले हर्षल शर्मा इंजीनियर हैं। रायपुर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक करने वाले हर्षल के पिता बिजनेसमैन हैं।

इंदौर में रहकर हर्षल ने पीएससी के अंतिम चरण की तैयारी की। इंदौर कौटिल्य एकेडमी के पुष्पेंद्रसिंह सोमवंशी के मुताबिक, पहले ही प्रयास में हर्षल ने टॉप किया। लक्ष्य हासिल करने के लिए उसने सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी थी।

इस वर्ष के परिणामों में इंजीनियरों का पलड़ा भारी लग रहा है। तीसरे स्थान पर रहने वाली राजनंदिनी शर्मा भी इंजीनियर ग्रेजुएट है। उन्होंने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की। राजनंदिनी के पिता टीचर हैं। 

ये हैं टॉप टेन
1.हर्षल चौधरी-1023
2.रचना शर्मा-976
3.राजनंदिनी शर्मा-975
4.मयंक तिवारी-974
5.रवींद्र परमार-967
6.किरण आंजना-963
7.शिवाली सिंह-956
8.भाग्या त्रिपाठी-954
9.कृतिका भीमावद-954
10.लक्ष्मीनारायण गर्ग-952
11. राहुल सिलादिया-951

Leave a reply