top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज


मध्यप्रदेश में 25 जनवरी को भोपाल सहित सभी जिलों में राष्ट्रीय मतदाता-दिवस मनाया जायेगा। जिलों में होने वाले कार्यक्रम में नागरिकों को मतदाता-दिवस की शपथ दिलवायी जायेगी। राज्य-स्तरीय समारोह भोपाल के मिंटो हॉल में सुबह 11:30 बजे से होगा। समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल होंगी। राज्यपाल, भारत में निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगी। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता पर निर्मित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

मतदाता दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जायेगा। स्टेट ऑइकॉन द्वारा मतदाता जागरूकता पर अपील की जायेगी तथा मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन का उद्बोधन होगा तथा युवा मतदाताओं को एपिक का वितरण किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बीएलओ, स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों एवं अन्य को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया जायेगा।

Leave a reply