top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 10 साल से भोपाल जेल में बंद इमरान की आज होगी वतन वापसी

10 साल से भोपाल जेल में बंद इमरान की आज होगी वतन वापसी



भारत और पाकिस्तान भले ही बॉर्डर पर तनातनी और जुबानी जंग का सामना कर रहे हों. लेकिन आज कुछ ऐसा होने जा रहा है जो इंसानियत की मिसाल पैदा करता है. भारतीय नागरिक हामिद अंसारी के पाकिस्तान से वापस आने के बाद आज भारत भी पिछले 10 साल हिंदुस्तान की जेल में बंद एक पाकिस्तानी नागरिक को रिहा करेगा. फर्जी पासपोर्ट के मामले में पिछले 10 साल से जेल में बंद मोहम्मद इमरान कुरैशी वारसी आज वाघा बॉर्डर के रास्ते अपने मुल्क वापस लौटेंगे.

इमरान कुरैशी की सजा पूरी हो चुकी है और बुधवार को ही वह वापस पाकिस्तान जा रहे हैं. सजा पूरी के होने के बाद से ही इमरान मध्य प्रदेश के भोपाल एक थाने में ठहरे हुए थे. 

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही भारत के नागरिक हामिद अंसारी पाकिस्तान में 6 साल की सजा पूरी कर वापस हिंदुस्तान लौटे हैं. इसी फैसले के तुरंत बाद भारत ने इमरान कुरैशी को वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला किया.

इमरान ने बताया कि जब वह जेल में थे तो उनसे काफी अच्छे तरीके से बर्ताव किया गया. उन्होंने बताया कि 2008 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वह कोलकाता आते-जाते थे, जहां पर उसकी जमीन भी है. उनका परिवार भी वहीं रहता है, लेकिन 2008 में अचानक उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. कुरैशी ने कहा कि वह अभी ये नहीं जानता है कि उसके बीवी-बच्चे कहां हैं.

इमरान कुरैशी के अनुसार, "मैं वहां एयरपोर्ट पर टाइम कीपर था, फिर इधर आना हुआ मेरा घूमने के लिए तो मुझे लड़की पसंद आई और मैंने शादी कर ली थी उस बीच में मेरे दो बेटे हो गए उसके बाद मुझे जेल हो गई, जब मैं पाकिस्तान से भारत आया था तब मेरी उम्र 26 साल थी अभी 40 हो गई है.

Leave a reply