भिण्ड जिले में मौ और गोहद तहसील में पटवारी हल्कों में परिवर्तन
राजस्व विभाग ने भू-राजस्व संहिता के तहत भिण्ड जिले की तहसील गोहद और मौ में पटवारी हल्कों की सीमाओं में परिवर्तन किया है।
मौ तहसील के पटवारी हल्का क्रमांक 61 एवं 62 को अपवर्जित करते हुए उन्हें गोहद तहसील में शामिल किया गया है। इस प्रकार तहसील मौ में अब 30 पटवारी हल्के और 80 ग्राम होंगे तथा तहसील गोहद में 62 पटवारी हल्के और 140 ग्राम होंगे। आदेश का प्रकाशन राजपत्र में भी किया जा चुका है।
मुकेश मोदी