top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पूर्व पीएम अटल जी के सम्‍मान में पीएम मोदी ने जारी किया 100 का सिक्‍का

पूर्व पीएम अटल जी के सम्‍मान में पीएम मोदी ने जारी किया 100 का सिक्‍का



नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जन्मतिथि के पहले भारत सरकार ने उनका स्मारक सिक्का जारी किया है। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष कार्यक्रम में यह सिक्का जारी किया है। सिक्का जारी करने के बाद कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया।

पीएम ने कहा कि अटल जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सार्वजनिक जीवन के लिए, व्यक्तिगत जीवन के लिए, राष्ट्र जीवन के लिए समर्पण भाव के लिए हमेशा हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

इस स्मारक सिक्के को सौ रुपये के मूल्य वर्ग में रखा गया है, हालांकि ये प्रचलन में नहीं आएंगे। इन्हें 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचा जाएगा।

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस स्मारक सिक्के के एक पहलू पर अटलजी का चित्र, उनका जन्म वर्ष 1924, मृत्यु वर्ष 2018 और हिदी और अंग्रेजी में उनका पूरा नाम अंकित है। सिक्के में 35 ग्राम के इस सिक्के में 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, पांच फीसद निकिल और पांच फीसद जस्ता होगा।

भारत सरकार सिक्के की बुकिंग के लिए समय निर्धारित करेगी और इसे प्रीमियम दरों पर बेचेगी। इसे टकसाल से सीधे भी खरीदा जा सकेगा। इसका मूल्य 3300-3500 रुपये रहने का उम्मीद है।

Leave a reply