top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण हुआ, चार हजार किमी तक मार करने में सक्षम

अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण हुआ, चार हजार किमी तक मार करने में सक्षम


 
बालासोर। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-4 का रविवार सुबह 8.30 बजे ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल कलाम द्वीप स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से परीक्षण किया गया।

20 मीटर लंबी और 17 टन वजन वाली यह मिसाइल एक हजार किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। यह स्वदेशी मिसाइल जमीन से जमीन पर 4000 किलोमीटर दूरी तक प्रहार कर सकती है।

अग्नि-4 मिसाइल का पहला परीक्षण 11 दिसंबर, 2010 को किया गया था। पहले इस मिसाइल को अग्नि-2 प्राइम के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम अग्नि-4 है।

रविवार सुबह इसके परीक्षण के मौके पर रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा आईटीआर से जुड़े कई वैज्ञानिकों और अधिकारियों का दल मौजूद था। इस मिसाइल को डीआरडीओ ने तैयार किया है।

लक्ष्य के करीब तैनात थे दो पोत
अग्नि-4 मिसाइल को सारे मानदंडों पर परखने के लिए ओडिशा तट पर रडार लगाए गए थे। जहां मिसाइल का लक्ष्य तय था वहां भी नौसेना के दो पोतों ने डेरा डाल रखा था। अग्नि-4 का यह सातवां परीक्षण था। पिछला परीक्षण दो जनवरी, 2018 को किया गया था।

मिसाइल की खासियत
-अग्नि-4 पूर्ण स्वदेशी व अत्याधुनिक मिसाइल है। 
-भरोसेमंद प्रक्षेपण तकनीक से लैस है।
-पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर उपकरण लगे हैं।
-गड़बड़ी होने पर खुद सुधार कर लेगी।

Leave a reply