CBSE ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, इस दिन से शुरू होगीं 10वी-12वीं की परीक्षा
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 15 फरवरी से 12वी और 21 फरवरी से10वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी।
पहले वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। इस बार परीक्षा परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है। अनुमान है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षाएं जल्द कराई जा रही है।
इससे विद्यार्थियों में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। शैक्षणिक सत्र 2018 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं में कुल 16 लाख 24 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।
वहीं 12वीं में 11 लाख 85 हजार विद्यार्थी बैठे थे। जहां 2018 में 12वी के नतीजों की घोषणा 26 मई को हुई थी।
वहीं 10वी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 29 मई को आए थे। 2019 की बोर्ड परीक्षा में 10वी एवं 12वी दोनों में ही 2018 शैक्षिक सत्र से ज्यादा छात्र परीक्षाएं दे सकते हैं।
ट्रेन-18 के संचालन को हरी झंडी, अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी
यह भी पढ़ें
दसवीं बोर्ड परीक्षा 2019 की डेटशीट
मुख्य विषयों की परीक्षा की तारीखें
07 मार्च गणित
13 मार्च - विज्ञान
16 मार्च - संस्कृति
19 मार्च - हिदी कोर्स -ए
हिदी कोर्स- बी
23 मार्च - इंगलिश कम्युनिकेटिव
- इंगलिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर
25 मार्च - होम साइंस
27 मार्च - सोशल साइंस
12वीं की बोर्ड परीक्षा 2019 की डेटशीट
मुख्य विषयों की परीक्षा की तारीखें - 2 मार्च - इंग्लिश इलेक्टिव
इंग्लिश कोर
05 मार्च - फिजिक्स
06 मार्च - अकाउंट्स
07 मार्च - जियोग्रॉफी
बॉयोटेक्नोलॉजी
09 मार्च - हिदी इलेक्टिव
हिदी कोर
11 मार्च - समाजशास्त्र
12 मार्च - केमिस्ट्री
14 मार्च - बिजनेस स्टडीज
15 मार्च - बॉयोलॉजी
18 मार्च - गणित
19 मार्च - पॉलिटिकल साइंस
23 मार्च - संस्कृत इलेक्टिव
संस्कृत कोर
25 मार्च - हिस्ट्री
26 मार्च - उर्दू इलेक्टिव
उर्दू कोर
27 मार्च - इकोनॉमिक्स
28 मार्च - इनफर्मेटिक प्रेक्टिस
कंप्यूटर साइंस
29 मार्च - साइकोलॉजी
30 मार्च - फिजिकल एजुकेशन
01 अप्रैल - होम साइंस
02 अप्रैल - फिलॉसफी