top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मांडू उत्सव में पयर्टकों के लिए पैराग्लाइडिंग और रॉक क्लाइंबिंग ट्रेकिंग शुरू

मांडू उत्सव में पयर्टकों के लिए पैराग्लाइडिंग और रॉक क्लाइंबिंग ट्रेकिंग शुरू


मांडू में 24 दिसंबर से रागिनी मक्खर के कथक से मांडू उत्सव की शुरुआत होगी। 29 दिसंबर तक देश-प्रदेश के विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। हालांकि मांडू पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए शनिवार से ही साहसिक गतिविधियों का शुभारंभ कर दिया गया है। पर्यटक रविवार से ही मीराबाई की जिरात मैदान पर पैरासेलिंग, पावर पैरामोटर के साथ एयर गन शूटिंग, एटीवी बाइक, जारविंग बॉल, एयर बैलून, ट्रैम पोलिंन, राकेट बंजी, बुलराइट, बर्मा ब्रिज आदि का आनंद उठा सकेंगे। इसी प्रकार रानी रूपमती की पहाड़ियों पर पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग के लिए व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्यटक लोहानी गुफा पर रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग आदि कर सकते हैं।

Leave a reply