top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देश के 60 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पटना का नाम पहले स्थान पर

देश के 60 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पटना का नाम पहले स्थान पर


पटना। देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पटना शुक्रवार को फिर से पहले स्थान पर आ गया। कुछ दिनों से पटना तीसरे स्थान पर था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार प्रमुख 60 शहरों में पटना सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हो गया है। सूची में मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है। उप्र का गाजियाबाद तीसरे स्थान पर है।

गाजियाबाद अब तक नंबर एक पर था। बोर्ड ने जो आंकड़े जारी किए हैं। उनमें पटना में पीएम 2.5 का स्तर शुक्रवार को 456 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया। दूसरे नंबर पर सूबे के ही शहर मुजफ्फरपुर में पीएम 2.5 का स्तर 447 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार घोष ने कहा कि पटना में बढ़ते प्रदूषण के ग्राफ को देखते हुए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। इसके तहत एयर क्वालिटी एक्शन का शॉर्ट एंड लॉग टर्म प्लान तैयार किया गया है। इसका असर तीन-चार महीने में देखा जा सकेगा।

Leave a reply