top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जीएसटी काउंसिल की बैठक जारी, घट सकते है चीजों के दाम

जीएसटी काउंसिल की बैठक जारी, घट सकते है चीजों के दाम


 
नई दिल्ली.  यहां वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक जारी है। उम्मीद है कि सीमेंट और टायर समेत आम लोगों के इस्तेमाल की कई वस्तुओं पर टैक्स दर 28 प्रतिशत  से घटाकर 18 प्रतिशत  की जा सकती है। ऐसा हुआ तो लोगों को 23 रुपए से लेकर 31 हजार रुपए तक की राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा 31250 रुपए की राहत कार खरीद में मिलने की उम्मीद है। अभी 28 प्रतिशत  जीएसटी दर पर औसतन चार लाख रुपए की गाड़ी आती है तो 18 प्रतिशत  जीएसटी होने पर तीन लाख 68 हजार 750 रुपए की हो जाएगी। 
 
वस्तु 28 प्रतिशत पर जीएसटी पर कीमत 18 प्रतिशत जीएसटी पर कीमत अंतर
सीमेंट बैग 300 रुपए 277 रुपए 23 रुपए कम
टायर 3,000 रुपए 2766 रुपए 234 रुपए कम
एसी 25,000 रुपए 23,047 रुपए 1,953 रुपए कम
टीवी, मॉनिटर 20,000 रुपए 18,438 रुपए 1,563 रुपए कम
डिजिटल कैमरा 10,000 रुपए 9,219 रुपए 781 रुपए कम
कार 4 लाख रुपए 3.68 लाख रुपए 31,250 रुपए कम
मोटर साइकिल 50,000 रुपए 46,094 रुपए 3,906 रुपए कम
  
सरकार का इरादा है कि 28 प्रतिशत  स्लैब में सिर्फ लग्जरी और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुएं ही रखी जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को इस बात के संकेत दिए थे। 
 
डेढ़ साल में 192 वस्तुएं 28 प्रतिशत  टैक्स स्लैब से बाहर
1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हुआ तो 28 प्रतिशत  टैक्स स्लैब में 226 वस्तुएं थीं। डेढ़ साल में इनमें से 192 वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है। अभी 28 प्रतिशत  जीएसटी स्लैब में 34 वस्तुएं हैं। इनमें सीमेंट के अलावा वाहन, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, टायर, याट, एयरक्राफ्ट, कोल्ड ड्रिंक्स, तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला जैसी वस्तुएं शामिल हैं।

Leave a reply