पिता ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बेटी के साथ किया कई बार रेप
पंजाब में एक 17 साल की लड़की से कथित तौर पर पिता और उसके दोस्त ने कई बार रेप किया. भाषा के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सिविल लाइंस थाने के एसएचओ भरत भूषण ने बताया है कि लड़की 7 महीने की प्रेग्नेंट हो चुकी है.
मामला पंजाब के रूपनगर के एक गांव का है. लड़की अपने पिता के साथ रहती थी. लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद एक महिला एवं बाल संगठन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं.
पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून और आईपीसी की धारा 376 (रेप) सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. पॉक्सो कानून के तहत रेप के मामले में दोषी पाए जाने पर सात साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.