top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << म.प्र. सिविल सेवा अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2018

म.प्र. सिविल सेवा अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2018


सेमी फायनल में दिल्ली, हरियाणा, आरएसबी, चण्डीगढ़ और बैंगलूरू 

अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित फुटबॉल ग्राउण्ड पर  खेले गए क्वार्टर फायनल मुकाबलों में दिल्ली, हरियाणा, आरएसबी चण्डीगढ़ और आरएसबी बैंगलूरू की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फायनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। सेमी फायनल मुकाबला शुक्रवार 21 दिसम्बर को खेला जायेगा।

अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्वार्टर फायनल मुकाबलों में सीएस दिल्ली ने चण्डीगढ़ को 4-0 से परास्त किया। दूसरे क्वार्टर फायनल मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 3-0 से पराजित किया। तीसरे और चौथे क्वार्टर फायनल मुकाबले का निर्णय टाई ब्रेकर से हुआ, जिसमें आरएसबी चण्डीगढ़ ने आरएसबी चैन्नई को 6-5 और आरएसबी बैंगलूरू ने आरएसबी कोच्चि को 4-2 से हराया। आरएसबी चण्डीगढ़ और आरएसबी चैन्नई के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला एक-एक से बराबरी पर रहा, जबकि आरएसबी बैंगलूरू एवं आरएसबी कोच्चि के मध्य हुआ मुकाबला भी शून्य-शून्य से बराबरी पर रहा।

टूर्नामेंट कमिश्नर जे.पी. सिंह ने बताया कि टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित फुटबॉल मैदान पर पहला सेमी फायनल मुकाबला 12 बजे दिल्ली और हरियाणा तथा दूसरा सेमी फायनल मुकाबला दोपहर 2 बजे आरएसबी चण्डीगढ़ और आरएसबी बैंगलूरू के मध्य खेला जायेगा। 

 

महेश दुबे

Leave a reply