top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << एमपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल, परीक्षाएं

एमपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल, परीक्षाएं



भोपाल. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा - 2019 की घोषणा कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नोटिफिकेशन के साथ ही मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से होंगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब हाई स्कूल की परीक्षाएं पहले शुरू हो रही हैं। 

एमपी बोर्ड के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 26 फरवरी के बीच कराई जाएंगी। वहीं, प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 7 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित की जाएंगी। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है, अगर परीक्षा के दौरान शासन की तरफ से स्थानीय या सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो उस दिन भी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराई जाएंगी। 

Leave a reply